जयपुर (योगेश शर्मा): ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा कृष्णा अपार्टमेंट, प्रताप नगर, सेक्टर 28 में राम जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम दरबार की झांकी सजाई गई। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के संस्थापक हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान के वंदन पूजन के बाद कंसलटेंट योग थेरेपिस्ट कप्तान चौधरी द्वारा विद्यार्थियों से राम के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वालों को ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन की ओर से पुरस्कार भेंट किये तत्पश्चात जन्में अयोध्या में राम, राम आयेगें, रामदूत, मेरे घर राम आयेगें, सीताराम जी की प्यारी राजधानी लागे, जरा देर ठहरो राम जैसे गीतों पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करे। सभी को ह्यूमन लाइफ की ओर से प्राईज वितरित किये गये। मुख्य अतिथि जय अम्बे परमार्थ सेवा ऐसोसिएशन के संचालक दीपक धनेचानी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले प्रथम पांच विजेताओं को दुर्गा माँँ की तस्वीर एवं प्राईज भेंटकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक हेमराज चतुर्वेदी ने कहा कि हर बच्चे में राम जैसे महान जीवन मूल्य पैदा कर उन्हें गुणवान बनाना और राम के चरणों में अनुराग जगाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य था। राम की भक्ति से जीवन में बच्चे आज्ञापालक और कर्तव्यपरायण बनते हैं। राम का जीवन हमे मातृभूमि से प्रेम, भ्रातृप्रेम, सदाचार, गुरू का सम्मान और बुराईयों से लडने की शिक्षा देते हैं। अंत में सभी को प्रसादी वितरित की गई। पत्रकार सुनील शर्मा, रेखा चतुर्वेदी, चंद्रकांत चतुर्वेदी, योगेश धाकड, लालबाबू, पं.अशोक शर्मा, सरिता, भावना, बाबूलाल ने कार्यक्रम को संभाला।