सदन से सड़क तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (संजय त्रिवेदी): राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता निडर यौद्धा राहुल गांधी के सिपाही हैं। वे भी राहुल जी की तरह भाजपा से न डरेंगे, न झुकेंगे। हम सब मिलकर भाजपा से डटकर लडेंगे। जूली किसानों के हक-अधिकारों की लडाई लडने के दौरान 24 जून, 24 को सरकार द्वारा उनके खिलाफ दर्ज करवाये गये झूठे मुकदमें के सिलसिले में बयान दर्ज करवाने के लिये उदयपुर स्थित सीआईडी सीबी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान, मजदूर, दलित, शोषित और पीड़ित के अधिकारों की रक्षा के लिये सदैव लडती रहेगी। कांग्रेस भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे झुकने वाली नहीं है। प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कुशासन में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और भाजपा सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिये विपक्ष पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है। मुख्यमंत्री अपनी पुलिस का इस्तेमाल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में नहीं करके विपक्ष को डराने और दबाने के लिये कर रहे हैं। जूली ने कहा कि उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री तक को जेलों से धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में जनता की सुरक्षा कौन करेगा। जूली ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था सुधारने पर कब ध्यान देंगे। आपके मंत्रिमण्डल के कई साथियों पर राजद्रोह, हत्या, आपराधिक साजिश, राजकार्य में बाधा और महिलाओं की गरिमा भंग करने जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं, वे अपने साथियों के खिलाफ मुकदमों की निष्पक्ष जांच कब करवायेंगे। प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार ने विधानसभा के सदन में भी प्रतिपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया और सदन के बाहर भी सत्ता की ताकत के बल पर विपक्ष को दबायेगी तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। वह जनता की आवाज बनकर उनके हक-हकूक की रक्षा के लिये सदन से लेकर सडक तक संघर्ष करती रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!