दुल्हन पक्ष ने बारातियों को उपहार में दिए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (योगेश शर्मा): डिग्गी मालपुरा मेगा हाईवे स्थित ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के रातल्या गांव में बागड़ा ब्राह्मण समाज की  एक शादी समारोह में पर्यावरण बचाने के मुहिम चलाई। यहाँ बारात के स्वागत-सत्कार में पौधे देकर हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने पौधा देकर दुल्हे एवं बारातियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई कि वह पौधे का संरक्षण भी करेगें, जिससे यह पेड़ बनकर तैयार हो जाए। 
*विश्नोई समाज से मिली प्रेरणा*
ग्राम पंचायत के समाजसेवी और प्रमुख उद्योगपति दिनेश बागड़ा  का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान, जोधपुर, बीकानेर, बाडमेर आदि में विश्नोई समाज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवा जागरूक है, अधिकांश शादियाे में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जाता है। मेहमानों को खुशी के मौके पर पौधे दिए जाते है। इसी से प्रेरणा मिली और रविवार को बागड़ा समाज की शादी में बारातियों को पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। 
*अतिथियों ने भी की अनुठी पहल की सराहना*
शादी समारोह में अतिथि के रूप में पहुंचे जयपुर जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा, आईपीएस लोकेश सोनवाल एवं काग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज, सिविल लाइन्स के जनसेवक रणजीत पंचोली ने भी पर्यावरण संरक्षण से जुडी इस अनुठी पहल की सराहना करते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ग एवं समाज को पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए और पौधे भेट करने जैसी परम्परा का हिस्सा बनना चाहिए। 

*दुल्हा-दुल्हन को भी दिये पौधे*

शादी के दौरान दुल्हा रवि शर्मा और दुल्हन माया शर्मा को अमरूद एवं मीठे नीम का पौधा भेंट करते हुए संकल्प दिलाया। संकल्प लेते हुए वर-वधु ने कहा कि इन पौधो को हम अपनी शादी की याद के रूप में लगाएंगे। इसी क्रम में दुल्हन के भाई दिनेश बागड़ा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज भी इस मुहिम को आगे बढायेगा, क्योंकि हम प्रकृति से लेना तो जानते है, परन्तु देने का जो भाव हमारी संस्कृति में हुआ करता था, उसे भूलते जा रहे है। शास्त्रों में पेड-पौधो का महत्व मिलता है।
*पौधे लेकर खुश नजर आए बाराती* 
शादी में उपहार में मिले पौधे लेकर बाराती भी खुश नजर आए। बारात में शामिल लोगो का कहना था कि यह तो हरित विवाह हो गया। शादी एवं अन्य समारोह में भी इसी तरह पौधे उपहार में देने चाहिए, जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन जागरूक बन सके। इस अवसर पर मदनलाल शर्मा, महेश बागड़ा, रामनिवास शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, रामप्रसाद मेहता, जितेन्द्र बाबड़ी,  मुकेश शर्मा ने भी पौधा भेंट कार्यक्रम में सहयोग किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!