झुन्झुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): परिवहन विभाग ने समस्त वाहन स्वामियों के लिए वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) में मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी डॉ.मक्खन लाल जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। डॉ.जांगिड़ ने बताया कि कई वाहन मालिक अपने दस्तावेज समय पर अपडेट नहीं करवाते, जिससे न केवल दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, बल्कि सरकार को भी राजस्व की हानि उठानी पड़ती है। इस दिशा में जागरूकता और अनुशासन लाने के लिए विभाग द्वारा आरसी में मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से जुड़वाने का अभियान चलाया जा रहा है। वाहन स्वामी किसी भी कार्य दिवस को जिला परिवहन कार्यालय झुन्झुनूं में आकर अथवा सिटीजन पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल नम्बर अपडेट करवा सकते हैं। इससे वाहन मालिकों को चालान, बीमा, पीयूसीसी और फिटनेस संबंधित सूचनाएं सीधे उनके मोबाइल पर प्राप्त होंगी। ई-डिटेक्शन सिस्टम के जरिए अगर कोई दस्तावेज मान्य नहीं रहेगा तो ऑनलाईन चालान कट जाएगा और उसकी सूचना तत्काल मोबाइल पर प्राप्त होगी।
आरसी में मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना अनिवार्य, झुन्झुनूं में विशेष अभियान
By -
April 21, 2025
0
Tags: