निवाई (लालचंद सैनी): संत शिरोमणि सैन महाराज की जयन्ती 25 अप्रैल को मनाई जाएगी। प्रवक्ता जितेंद्र धारवाल ने बताया कि संत शिरोमणि सैन महाराज की 725वीं जयंती पर 25 अप्रैल को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा सुबह 8 बजे पटेल रोड से रवाना होकर खारी कुई, पुरानी तहसील, चार भुजानाथ मंदिर, सब्जी मंडी, चोहट्टी बाजार, गणगौरी बाजार, कंकाली माता मंदिर होते हुए खणदेवत रोड पर स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां अनेक धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। इससे पूर्व 7 बजे गौ सेवा की जाएगी।
संत शिरोमणि सैन महाराज की जयन्ती 25 को, निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
By -
April 21, 2025
0
Tags: