कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): सेवा भारती समिति कोटपूतली द्वारा हर माह बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर कोटपूतली में मासिक प्रकल्प शिक्षिका प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है। रविवार को भी मासिक प्रकल्प शिक्षिका प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में महेश कुमार गोयल सेवा भारती प्रांत सहमंत्री द्वारा दीप मंत्र, गायत्री मंत्र, महापुरुषों की जीवनी, मासिक गीत, भजन व भोजन मंत्र आदि का अभ्यास कराया गया, वहीँ सेवा भारती का कार्य क्षेत्र के बारे में बताया कि समाज में वांछित पीड़ित अपेक्षित एवं अभावग्रस्त वर्ग के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य स्वावलंबन एवं सामाजिक आयाम पर सेवा कार्य कर रही है। वर्ग में ध्यान जी महाराज बाल संस्कार केंद्र चतुर्भुज से शिक्षिका चंचल, श्री महाराणा प्रताप बाल संस्कार केंद्र आदर्श नगर गाड़िया लोहार कोटपूतली से शिक्षिका वंशिका सोनी, अहिल्याबाई होलकर सिलाई केंद्र सरुण्ड कोटपूतली से शिक्षिका राधा देवी, माता रानी बाल संस्कार केंद्र भीमराव अंबेडकर बस्ती सरुण्ड कोटपूतली से शिक्षिका आईसा शर्मा, श्री जमवाय माता बाल संस्कार केंद्र भीम जी की ढाणी राजनौता से शिक्षिका अंबिका शेखावत व पूजा शेखावत, अमर शहीद श्री उम्मेद सिंह शेखावत निःशुल्क सिलाई केंद्र राजनौता शिक्षिका कुसुम कंवर, निःशुल्क सिलाई केंद्र विराट नगर गणेश मंदिर रोड शिक्षिका सुनिता स्वामी, कल्पना कुमावत, सेवा भारती के प्रवीण भूषण जिला अध्यक्ष, महेश चन्द सैनी जिला मंत्री, भूपेंद्र सोनी जिला स्वास्थ्य आयाम प्रमुख, सुरेंद्र बालस्या कोषाध्यक्ष, सत्यनारायण कौशिक जिला प्रकल्प प्रमुख, रजनी सैनी जिला किशोरी विकास प्रशिक्षण प्रमुख, सुरेश मीणा नगर उपाध्यक्ष, सह जिला मंत्री बीना सोनी, जिला सामाजिक आयाम प्रमुख नागरमल अग्रवाल, जिला स्वावलंबन प्रमुख पुरुषोत्तम सोनी, नगर शिक्षा आयाम प्रमुख पूरण चौहान, अमिता भटनागर नगर सत्संग प्रमुख आदि उपस्थित रहे। बाल संस्कार केंद्र पर वार्षिक उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया, वही प्रकल्प पर प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से होना चाहिए, इस बारे में चर्चा की गई।अपनी बस्ती के लोगों को प्रकल्प दर्शन कराने का निर्णय लिया गया, साथ ही शिक्षिका एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं को बैग वितरण किए गए।
3/related/default