कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने गोपालपुरा मोड़ से बनेठी मार्ग का नाम शहीद श्रवण सिंह के नाम पर रखे जाने की माँग को लेकर रविवार को विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल को ज्ञापन सौंपा। शर्मा ने बताया कि ग्राम नृसिंहपुरा के शहीद श्रवण सिंह तंवर के सम्मान में उक्त मार्ग का नाम शहीद श्रवण सिंह रखे जाने को लेकर अभियान के पोस्टर का विमोचन भी करवाया गया है। शहीद श्रवण सिंह 2009 में आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही में ऑपरेशन तृतीय कुपवाड़ा में दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार देने के बाद शहीद हो गये थे। उक्त मार्ग का नाम महापुरुष, स्वतंत्रता सेनानी व शहीद के नाम से रखने से युवाओं में देश प्रेम की भावना पैदा होगी। इस दौरान अंकित कुमार सैनी, अशोक कुमार गुर्जर, देव प्रजापत, शुभम शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default