हुनर फाउंडेशन एवं द अर्थ एसोसिएशन द्वारा आयोजित रन फॉर अर्थ–पर्यावरण संरक्षण दौड़

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर: हुनर फाउंडेशन एवं द अर्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कल सुबह रन फॉर अर्थ पर्यावरण संरक्षण दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन परम्परा प्रीमियम कुकिंग ऑयल्स के सहयोग से  मिशन कोचिंग इंस्टिट्यूट और ईटरनल हॉस्पिटल के स्वास्थ्य भागीदारी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और आमजन को हरियाली व स्वच्छता के लिए प्रेरित करना रहा। दौड़ का आयोजन सुबह 5:30 बजे से 9:30 बजे तक सिटी पार्क से शिप्रा पथ होते हुए पुनः सिटी पार्क तक निर्धारित 5 किलोमीटर की दूरी में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.सौम्या गुर्जर, मेयर ग्रेटर नगर निगम रही। पंकज ओझा अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग, प्रोफेसर अनुराग शर्मा डायरेक्टर आरए पोद्दार इंस्टीट्यूट, कलर्स चैनल की अभिनेत्री श्रेया जैन, नीलम सिंह लेखक एवं समाज सेविका, नेहा चाणक एमडी आरबीडी पब्लिकेशन, गब्बर कटारा अध्यक्ष स्पान सिक्योरिटीज, प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.रमेश सैनी व पार्षद पारस जैन, राम अवतार गुप्ता सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। भावना बंसल, संस्थापक, हुनर फाउंडेशन एवं डॉ.हेमलता शर्मा, डायरेक्टर, द अर्थ एसोसिएशन दोनों की टीम ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 10 विभिन्न कैटिगरीज में प्रथम पुरस्कार ₹1100 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹500 घोषित किए गए, जिससे युवाओं में उत्साह उत्साहवर्धन के लिए दिए गए। लकी ड्रा में 11 हेलमेट एवं 10 अतिरिक्त लकी ड्रॉ उपहार दिए गए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने पर्यावरण सुरक्षा, पौधारोपण, स्वच्छता और वर्षा जल संचयन जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए और प्रतिभागियों को इस मिशन से निरंतर जुड़े रहने का आह्वान किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!