निवाई (लालचंद सैनी): सोमवार को एक व्यक्ति ने सडक़ पर पड़े मिले पर्स को मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र शर्मा निवासी कांटोली थाना दतवास को वनस्थली मोड पर एक पर्स सडक़ पर पड़ा हुआ दिखाई दिया। उसने पर्स को उठाया तो उसमें नकदी एवं आधार कार्ड मिला। इस पर वह पुलिस थाने पहुंचा और थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा को पर्स मिलने की जानकारी दी। आधार कार्ड में दिए हुए फोन नंबर से पर्स मालिक को सूचना दी। पर्स के मालिक मन्नालाल मीणा निवासी सम्पतपुरा तहसील चाकसू जिला जयपुर के थाने पहुंचने पर नरेंद्र शर्मा ने उसको पर्स सौंप दिया।
3/related/default