विभिन्न गौशालाओं में की गौ सेवा

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का जन्मदिवस सोमवार को क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर चुरू में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राठौड़ द्वारा आयोजित विजय संकल्प दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में चुरू पहुँचे। जहाँ उनके निवास पर राठौड़ को माला, साफा व स्मृति चिन्ह भेंटकर जन्मदिवस की बधाई दी। वहीं दुसरी ओर कसाना की ओर से ग्राम पुरूषोत्तमपुरा स्थित श्री जगन्नाथ गौशाला में गौ सेवा की गई। उल्लेखनीय है कि भामाशाह बजरंग प्रसाद मित्तल द्वारा सेवा अभियान चलाकर उक्त गौशाला में सप्ताह में दो बार गौ सेवा हेतु हरी सब्जियां व आहार भेजा जाता है। वहीं भाजपा नेता इंजी.विक्रम कसाना के नेतृत्व में कस्बे में जगह-जगह गौ सेवा की गई। साथ ही जरूरतमंदों को भोजन पैकेट भी वितरित किये गये। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल, सुदीप चौधरी, कमल, अजय समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!