अलवर (मनीष अरोड़ा): पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा अहिंसा सर्किल से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कैंडल मार्च अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के सदस्यों सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। हाथों में मोमबत्तियां लेकर लोगो ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शांतिपूर्वक मार्च किया और शहीदों के बलिदान को नमन किया। इस दौरान 'शहीद अमर रहें' और 'भारत माता की जय' के नारे भी गूंजते रहे। वही संगठन के मीडिया प्रवक्ता जितेंद्र सेतिया ने बताया कि भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है। पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों से धर्म पूछकर गोलियां बरसाते हुए मौत के घाट उतारने वाले मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से और दुःख का माहौल हैंइस घटना ने पूरे देश के जन मानस को झकझोर कर रख दिया हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति अपने आपको बहुत कष्ट में महसूस कर रहा हैं परंतु यह ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे समय में एकजुटता ही दुश्मनों के हौसले परास्त कर सकती हैं। कैंडल मार्च में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के गोपाल जायसवाल, बॉबी नरूला, हेमंत भारद्वाज, दशरथ सिंह,संगीता सिंह, रविन्द्र कालरा, सुमन देवी, आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
3/related/default