झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू पधारने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को झुंझुनू ब्राह्मण समाज ने गौड़ ब्राह्मण महासभा व विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में सरलीकरण करने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के सानिध्य में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संयोजक व समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया ने बताया कि ज्ञापन में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने में विवाहित महिलाओं की आय को पीहर पक्ष की आय से जोड़ना पिछली सरकार के अफसरो का लिया फैसला जल्दीबाजी में जबरदस्ती था, जो न्याय संगत नहीं है, जिससे समाज की विवाहित महिलाओं को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए इसमें संशोधन करके इस शर्त को हटाने की समस्त ब्राह्मण समाज पुरजोर मांग करता है। इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, विप्र फाउंडेशन जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, गौड़ ब्राह्मण महासभा के महामंत्री शिवचरण पुरोहित, एडवोकेट सुशील जोशी, सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट नीरज शर्मा, प्रकाश सुरोलिया डब्ल्यू, पवन पुजारी, ललित जोशी, रामावतार शर्मा आदि ने ज्ञापन में भाग लिया।
ईडब्ल्यूएस के सरलीकरण को लेकर ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
By -
April 20, 2025
0
Tags: