कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के पुलिस थाने के पीछे लाल कोठी की ओर गढ़ कॉलोनी की तरफ जाने वाले व्यस्ततम मार्ग के बीचों बीच सडक़ पर वर्षो से खड़ा एक विधुत पोल आमजन के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि यह रास्ता मुख्य मार्ग को कई कॉलोनियों से जोड़ता है। इसी रास्ते पर लाल कोठी का शैक्षणिक क्षेत्र भी है, जिसमें बड़ी संख्या में कोचिंग सैंटर व लाईब्रेरी आदि स्थित है, जहाँ से बड़ी संख्या में विधार्थियों व आमजन की आवाजाही होती है। वर्षो पूर्व जब यह रास्ता विकसित नहीं था, साथ ही इसकी चौड़ाई कम थी एवं कॉलोनियां व शैक्षणिक क्षेत्र आदि भी यहां नहीं थे तब इस पोल को इस मार्ग पर लगाया गया था। धीरे-धीरे यह ईलाका विकसित हो गया। साथ ही सडक़ भी चौड़ी हो गई, बावजूद इसके भी आज तक इस लोहे के खम्भे को यहां से नहीं हटाया गया है। विधुत विभाग की इस घनघोर लापरवाही के चलते यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
आम रास्ते के बीचों बीच खड़ा विधुत पोल बना परेशानी का सबब, बड़े हादसे का बन सकता है कारण
By -
April 20, 2025
0
Tags: