वक्फ बोर्ड की संपत्ति से होने वाली आय का उपयोग गरीब मुसलमानो के कल्याण के लिए किया जा सकेगा

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई (लालचंद सैनी): वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में टोंक स्थित मां भारती महाविद्यालय में आयोजित हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजिद कमांडो सहित जिले के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी ने संबोधित किया।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। संबोधन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 के माध्यम से वक्फ की जमीनों के बेहतर प्रबंधन, पारदर्शिता व सदुपयोग सुनिश्चित करती है। इस कानून के उपरांत वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों को विशेषाधिकार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
इस अवसर पर देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल, वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (राज्यमंत्री) अबुकर नकवी, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, पूर्व जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के जिला संयोजक प्रभु बाडोलिया, जिला सहसंयोजक शैलेन्द्र चौधरी, विकार खान, रामकिशन गुर्जर, राधेश्याम चावला सहित पार्टी के  कर्मठ एवं निष्ठावान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!