कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह रविवार शाम कोटपूतली पहुँचे। उन्होंने कस्बे के पूतली कट पर नवनिर्मित राजी खुशी इलैक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर शोरूम का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा उधोग-धंधे व व्यावसायिक उपक्रम स्थापित होने चाहिये, इससे जहाँ बेरोजगारी मिटती है। साथ ही आर्थिक प्रगति भी होती है क्योंकि आर्थिक प्रगति ही विकास कार्यो को सार्थक बनाती है। उन्होंने आयोजकों को अच्छे व्यवसाय की शुभकामनायें दी। अध्यक्षता करते हुये विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि जितने ज्यादा व्यावसायिक उपक्रम खुलेगें, उतना ही आर्थिक विकास होगा। आर्थिक गतिविधियां ही समाज को विकसित व गतिशील बनाती है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एड.हीरालाल रावत ने कहा कि रोजगार केवल सरकार के वश की बात नहीं है, निजी क्षेत्रों का भी इसमें व्यापक योगदान है। इस मौके पर उप प्रधान प्रतिनिधि एड.राजेन्द्र रहीसा, किसान नेता रोहिताश कसाना, भाजपा नेता सांवतराम रावत, पूर्व चैयरमैन एड.महेन्द्र सैनी, गोपाल मोरीजावाला, कर्मवीर कसाना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलेश गुर्जर, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन एड.विकास जांगल ने किया। आयोजक राजी खुशी फैशन प्रा.लि. की ओर से राधा शर्मा, चुन्नीलाल शर्मा, देवदत्त शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर एड.कैलाश चंद गुर्जर, मनोज कुमार जांगिड़, राकेश कसाना, नितिन शर्मा, बरफा बाई समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
3/related/default