शेखावाटी को यमुना जल मिलने का रास्ता प्रशस्त: भजन लाल शर्मा

AYUSH ANTIMA
By -
0

पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान के मुख्यमंत्री शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे की श्रृंखला में कल पिलानी के उत्सव मैदान में पहुंचे। उत्सव मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने डबल इंजन सरकार की 16 महीने की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार की शेखावाटी को लेकर पहली प्राथमिकता यमुना जल है। राजस्थान में भाजपा की सरकार का गठन होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से हरियाणा सरकार के साथ ऐतिहासिक यमुना जल समझौता हुआ, जिससे शेखावाटी की धरा को पानी मिलने का रास्ता साफ हुआ। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा चुनावों में कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में लिखा था कि यदि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो यमुना जल समझौते को रद्द कर दिया जायेगा। इससे कांग्रेस की उस सोच का पता चलता है कि वह पानी जैसे मुद्दे पर कितनी संवेदनशील है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा व राजस्थान सरकारों ने टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी एक बैठक पिलानी में ही होगी और इस मुद्दे को लेकर हमारी सरकार कितनी संवेदनशील है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हमारी सरकार के जलदाय विभाग के मंत्री भी आज़ मंच पर विराजमान हैं और आगे की कारवाई को मूर्तरूप देने के लिए बैठक में मौजूद रहेंगे। भजन लाल शर्मा ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि निश्चित रूप से शेखावाटी को यमुना जल का पानी मिलेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!