जयपुर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): आरजीएचएस स्कीम मे हो रही अनियमितताओ को लेकर सरकार एक्शन मूड में आ गई है। सूत्रों की मानें तो इस धांधली में लिप्त दर्जनों प्राईवेट अस्पतालों को इस योजना से बाहर कर दिया है। विभागीय जांच में करोड़ों रूपये के फर्जी भुगतान के मामले प्रकाश में आये हैं। विदित हो आयुष अंतिमा (हिन्दी समाचार पत्र) ने अपने लेख के माध्यम से इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया था, जब राजगढ विधायक मनोज न्यांगली की माताजी का जयपुर के एक अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया था कि सरकार ने बकाया पैसों का भुगतान नहीं किया है।
3/related/default