कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर ने मौसमी बीमारियों, लू-तापघात हीटवेब को देखते हुये आयुष्मान आरोग्य मन्दिर-आरोग्य परम धनम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागाजी की गौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बखराना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिमनपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत कर कुशलक्षेम पूछी। वार्डो में मरीजों के लिये पंखा, वॉटर कूलर, एयर कूलर, बिजली, पानी, मरीजों के बैठने की माकूल व्यवस्था की जांँच की। साथ ही एमएनडीवाई स्टोर की जांच करते हुये पर्याप्त दवाईयों के स्टॉक की जानकारी लेते हुए फायर मॉक ड्रिल करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही मरीजों एवं परिजनों से बीसीएमओ ने कहा कि नंगे पैर बाहर ना निकले, उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचे और बासी भोजन ना खायें, दोपहर में बाहर निकलने पर ज्यादा मेहनत करने वाली गतिविधियों से बचे, धूप में बाहर निकलने से बचे, खासकर दोपहर 12 बजे से 03 बजे के बीच बाहर ना निकलें। बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहन में ना छोड़े। वाहन के अन्दर का तापमान खतरनाक स्थिति में हो सकता है। अत्यधिक गर्मी के दौरान खाना पकाने से बचे। खाना पकाने के क्षेत्र में पर्याप्त रूप से हवादार करने के लिये दरवाजे और खिड़किया खोले। शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय या अधिक मात्रा में चीनी वाले पेय से बचें, क्योकि ये वास्तव में शरीर के अधिक तरल पदार्थ को खो देते है या पेट में ऐंठन पैदा कर सकते है।
*पक्षियों के लिये लगाये परिन्डे*
बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर ने पर्यावरण परिवर्तन को देखते हुये शहरी पीएचसी नागाजी की गौर, पीएचसी बखराना व चिमनपुरा में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिये वृक्षों पर 15 परिंडे लगाये। इस प्रकार ब्लॉक कोटपूतली में गुरूवार को चिकित्सा संस्थानों पर करीब 275 परिंडे लगाये गये। साथ ही समस्त स्टॉफ को अपने मकानों की छतों, वृक्षों पर परिंडे लगाने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि बेजुबानों को गर्मी से राहत मिल सकें। इस दौरान बीपीओ विजय तिवाड़ी, महेन्द्र स्वामी, लालचन्द यादव, सुबेदार सिंह, लालचन्द गुर्जर, सुनील, नरेश शर्मा, अभिमन्यू यादव, संजय वर्मा, विनोद सैनी, अनिल चेडवाल समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।