कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): प्रतिवर्ष गर्मियों के मौसम में उड़ान टीम द्वारा परिन्डा लगाओ अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों हेतु परिन्डे लगाने की शुरुआत गुरूवार को ग्राम पंचायत भूरी भड़ाज में शहीद सांवरमल स्वामी स्मारक से की गई। टीम के संयोजक व पूर्व पंसस हरिद्वारी लाल स्वामी ने बताया कि प्रतिवर्ष उड़ान टीम एवं जन सेवा समिति के संयोजन में बढ़ती गर्मी व चिलचिलाती धूप में प्यास के कारण बेजुबान पक्षियों व पशुओं की मृत्यु को देखते हुये परिन्डा लगाओ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायत भूरी भड़ाज सहित पावटा क्षेत्र के आसपास सभी गाँव- ढ़ाणियों में सैकड़ों की संख्या में परिन्डे लगाये जाते हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं को उनकी देखरेख व प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार एक हजार परिन्डे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान रामस्वरुप स्वामी, पंकज स्वामी, प्रमोद, धर्मवीर, कालूराम, हरफूल, नरेंद्र स्वामी, शहीद परिवार के सदस्य व अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
उड़ान टीम ने शुरू किया परिन्डा लगाओ अभियान, एक हजार परिन्डे लगाने का लिया लक्ष्य
By -
April 24, 2025
0
Tags: