कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के लक्ष्मी नगर स्थित श्रीराम मंदिर में आगामी 27 अप्रैल से 04 मई तक आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं विशाल भण्डारे के पोस्टर का विमोचन गुरूवार को किया गया। आयोजक मंडल ने बताया कि कलश यात्रा 27 अप्रैल को प्रात: 08.15 बजे ऊपली कोठी से प्रारम्भ होकर श्रीराम मंदिर लक्ष्मी नगर पहुंचेगी। कथा वाचन 27 अप्रैल से 03 मई तक प्रतिदिन दोपहर 01.15 बजे से होगा। समापन 04 मई को होगा, इस मौके पर प्रात: 09.15 बजे हवन व दोपहर 12.15 बजे से भण्डारे का आयोजन होगा। इस दौरान सीताराम दास महाराज, महंत रामबच्चन दास महाराज, पुजारी कालूराम, रोहिताश सैनी, रतिराम सैनी, हंसराज योगी, राहुल सैनी, महेश, रामनिवास, तुलसीराम, पप्पू कुमावत, हीरालाल, ओमप्रकाश कुमावत, कमल, रविकांत, राजेश सैनी, राजू जांगिड़ समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default