जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद प्रौद्योगिकी, प्रबंधन एवं ग्रामोथान संस्थान (SKIT), जयपुर के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला एमबीए के लिए रणनीतिक नेटवर्किंग: डिजिटल युग में उपकरणों को जोड़ने की कला का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन्स दिनेश कुमार एवं डॉ.योगेन्द्र गुप्ता (कंप्यूटर साइंस विभाग) रहे, जिन्होंने एमबीए छात्रों को नेटवर्किंग, IoT और टेक्नोलॉजी के व्यावसायिक उपयोग पर गहराई से प्रशिक्षित किया। उन्होंने कुछ प्रायोगिक उपकरण भी प्रदर्शित किए और यह बताया कि किस प्रकार टेक्नोलॉजी का समझदार उपयोग प्रबंधन के क्षेत्र में नई संभावनाएँ खोलता है।
छात्रों को संस्थान के उत्कृष्टता केंद्र (IoT प्रयोगशाला) का भ्रमण भी करवाया गया, जहाँ स्मार्ट प्रोजेक्ट्स जैसे होम ऑटोमेशन, सेंसर आधारित मशीनें और इनोवेटिव डिवाइसेज़ का अवलोकन किया गया। यह विज़िट छात्रों के लिए तकनीकी समझ को व्यावहारिक रूप से देखने और समझने का सशक्त माध्यम रही। कार्यशाला में तकनीकी उत्पादों की बिक्री रणनीति पर आधारित एक गतिविधि भी करवाई गई, जिसमें छात्रों ने टीमों में कार्य करते हुए मार्केटिंग और ब्रांडिंग की प्रस्तुति दी। इससे तकनीक और प्रबंधन के बीच के प्रभावी संबंध को छात्रों ने प्रत्यक्ष अनुभव किया।
कार्यक्रम का समन्वयन तरुण शर्मा, सहायक आचार्य, प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। समापन सत्र में प्रो.(डॉ.) ओना लड़ीवाल (विभागाध्यक्ष) ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और भविष्य में ऐसी और कार्यशालाएँ आयोजित करने की बात कही। छात्रों ने इस दो दिवसीय आयोजन को अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और कैरियर की दृष्टि से उपयोगी बताया।