कटनी/मध्यप्रदेश: कटनी निवासी डॉ.मुकेश सिन्नरकर को उद्योग जगत में प्रबन्धकीय क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए भारत गौरव प्रतिभा विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भारत के उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से विशिष्ठ कार्यो द्वारा देश के बाहर विदेशों में भारत का गौरव स्थापित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। डॉ.सिन्नरकर पिछले 19 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्थान (आईएसओ) के मापदंडों के अनुरूप मैनेजमेंट सिस्टम के लीड ऑडिटर मार्ग दर्शक एवं प्रशिक्षक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उनकी विशेषज्ञता उद्योगों में प्रक्रियाओं को सुधारने और मानकों को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
वे मैनेजमेंट विषय के एक प्रसिद्ध लेखक भी हैं, जिनकी एक पुस्तक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम-इंप्लीमेंटेशन गाइड ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक प्रबंधन पर महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है। यह पुस्तक भारत के अतिरिक्त सऊदी अरब, कुवैत एवं कतर जैसे देशों में वहां के उद्योगों में आईएसओ के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप मैनेजमेंट प्रणालियां स्थापित करने में सहायक सिद्ध हुई है।