गिरीश गुप्ता ने किया 72वीं बार स्वेच्छिक रक्तदान

AYUSH ANTIMA
By -
0

अलवर (मनीष अरोडा़): डॉ.क्षितिज गॉगल की स्मृति में हाई टेक हॉस्पिटल, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी और श्रीमति शांति देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसका फीता काटकर उदघाटन अलवर शहर की अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर तथा विशिष्ट अतिथि सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया अलवर के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने किया।
 इस मौके पर गिरीश गुप्ता ने अपना 72वीं बार स्वेच्छिक रक्तदान भी किया। ये हर 3 माह में स्वेच्छिक रक्तदान करते रहते है। गिरीश गुप्ता द्वारा अब तक तकरीबन 4000 से ज्यादा लोगो की जान बचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 24x7, हरपल वो और उनकी टीम ये कार्य निःशुल्क करते है, उनका ध्येय है कि किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी के कारण नही मरने दिया जाएगा। याद रहे कोविड महामारी के वक़्त भी जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अलवर जिले में फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा अलवर कोरोना फाइट टीम को दिया था, जिसमे गिरीश गुप्ता ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्ही दिनों जब सभी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी चल रही थी, उस वक़्त भी गिरीश गुप्ता ने स्वयं एवं अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर ब्लड बैंकों में रक्त उपलब्ध करवाया था। इस मौके पर डॉ.केसी गागल, डॉ.शर्मिला माहेश्वरी, डॉ.सुधीर गुप्ता सहित कुल 31 यूनिट रक्तदान किया था।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!