जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (एसकेआईटी), जयपुर में प्रोजेक्ट एक्सपो-25 का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने दो दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट शोकेस किये। कॉलेज के आईईआई स्टूडेंट चैप्टर ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित इस एक्सपो में इंजिनीयर्स ने विभिन्न नवाचारों से जुड़े अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये। एक्सपो का शुभारम्भ चीफ गेस्ट डॉ.हेमंत कुमार मीणा, मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर, डायरेक्टर (एकेडेमिक्स) डॉ.एसएल सुराणा, प्राचार्य डॉ.रमेश कुमार पचार, डीन डॉ.आर.के.जैन, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डॉ.सरफराज नवाज ने किया। एक्सपो का कोर्डिनेशन विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर जिनेन्द्र राहुल और जितेन्द्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रतिभागियों से मिले और उनकी परियोजनाओं का अवलोकन किया और वास्तविक दुनिया में लागू करने के लिए उनकी परियोजनाओं के साथ उनके विचारों को सुना। अतिथियों ने प्रतिभागियों के अभिनव विचारों की सराहना की। मुख्य अतिथियों ने सभी परियोजनाओं का मूल्यांकन करने के बाद 'प्रोजेक्ट एक्सपो-25' की विजेता टीमों का फैसला किया और उनके नामों की घोषणा की। अंत में डॉ.सरफराज नवाज (एचओडी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, एसकेआईटी) ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
3/related/default