कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): विधायक हंसराज पटेल ने बुधवार को कस्बे के कांवर नगर स्थित कार्यालय पर नियमित जनसुनवाई करते हुये आमजन के अभाव-अभियोग सुने। इस मौके पर उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जयन्ती के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान व सैनी सभा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के सब्जी मण्डी से मुख्य चौराहा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले चौक तक निकाली जा रही नगर भ्रमण रैली के बैनर का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि सैनी युवा टीम द्वारा फूले जयंती के अवसर पर कस्बे के डाबला रोड़ स्थित एक निजी गार्डन में 13वाँ विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर गुरूवार, 10 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। इस दौरान पूर्व चैयरमैन एड.महेन्द्र कुमार सैनी व प्रकाश चंद सैनी, पूर्व पार्षद हनुमान सैनी, बिड़दीचंद हवलदार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं दुसरी ओर पटेल ने विभिन्न गांँवों से आये ग्रामीणों की समस्यायें सुनते हुये उनका निस्तारण किया। ग्राम पंचायत देवता-छारदड़ा के ग्रामीणों ने सरपंच रामनरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विधायक पटेल का अभिनंदन भी किया।
3/related/default