जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा महिला मैराथन सीजन 3 का मानसरोवर के सिटी पार्क पर भव्य आयोजन हुआ, जिसमें तीन सो पचास महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया। तीन कैटेगरी में मैराथन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड 75 पार्षद भारती लखियानी ने महिलाओं को रवाना किया। जीतने वाली महिलाओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बसंत जैन बैराठी श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा श्रुत नेशनल वाइस प्रेसिडेंट, स्पेशल गेस्ट पीहू जैन के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपये व तृतीय पुरस्कार 500 रुपये रखा गया। सभी पार्टिसिपेंट्स को सरस्वती प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। अध्यक्ष दौलत शर्मा ने बताया कि एक महिला स्वस्थ रहेगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना उनका उद्देश्य है। उसके अलावा जयपुर की ऐसी तीस महिलाओं को अवार्ड देखकर सम्मानित किया गया, जो महिलाओं को लेकर, बच्चों को लेकर और समाज में अच्छे कार्य से अपना परचम लहरा रही हैं। प्रियंका हॉस्पिटल के डायरेक्टर जीएल शर्मा व नई उड़ान के तत्वाधान मेँ महिलाओं को सम्मानित किया गया। डॉ.हेमंत, वेलफेयर फिटनेस स्टूडियो, लेडीज जिम मीनाक्षी सेन हमारे फूड पार्टनर रहे। निशा तिलवान, स्नेहा मेकओवर एकेडमी, डॉ..केदावत शर्मा स्टार हॉस्पिटल इस महिला मैराथन कार्यक्रम में सहयोगी रहे। नई उड़ान के पदाधिकारी व टीम का भी पूरा सहयोग रहा।
3/related/default