जयपुर (योगेश शर्मा): डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के रातल्या गांव में रविवार को जिला परिषद मद से स्वीकृत सिंगल फेज ट्यूबवेल निर्माण कार्य का जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा के सान्निध्य में हुआ। स्थानीय निवासी और समाजसेवी दिनेश बागड़ा ने बताया कि कुछ माह पहले जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा को रातल्या गांव स्थित मुख्य मार्ग एवं ठाकुर जी महाराज मन्दिर परिसर में पेयजल की व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा। जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने जल्द ही ट्यूबवेल निर्माण कार्य करवाने की घोषणा की। ऐसे में रविवार को स्वीकृत ट्यूबवेल का स्थानीय निवासियों ने पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया। ग्रामीणों ने जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा एवं समाजसेवी मौतीराम चौपड़ा का आभार जताया। इस अवसर पर पंचायत समिति सांगानेर के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र शर्मा, रामगोपाल शर्मा, रामप्रकाश जांगिड़, महेश बागड़ा, सुरेश मेहता, रवि बाड़ीवाल आदि मौजुद थे।
3/related/default