कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम सांगटेड़ा स्थित ज्ञानदीप आदर्श विद्यालय में मंगलवार को समाजसेवी रतनलाल शर्मा के नेतृत्व में मंगल पांडे का 168वाँ बलिदान दिवस मनाया गया। समाजसेवी शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे ने 29 मार्च 1857 को बैरकपुर परेड ग्राउंड में लेफ्टिनेंट ब्रांऊ और मेजर सार्जेंट हुसन पर गोली चलाई थी। हिंदुस्तान की आजादी की पहली गोली से अंग्रेज भयभीत हो गये। अंग्रेजों को मंगल पांडे ने मौत के घाट उतार दिया। शहीद मंगल पांडे को 08 अप्रैल 1857 को फांसी दे दी गई। जिससे पूरे देश में आजादी के लिए सुर उठने लगे। मंगल पांडे नेटिव इन्फैंट्री की 34 सी रेजीमेंट में सिपाही थे। इस दौरान विद्यालय में भारत माता जिंदाबाद मंगल पांडे अमर रहे नारे गूंजे और 02 मिनट का मौन रखा गया। निदेशक बाबूलाल चौधरी ने विधार्थियों को देश भक्ति के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि राष्ट्र सेवा से बढकऱ कोई कार्य नहीं। इस दौरान प्रताप सिंह, रामानंद, जितेंद्र, महेंद्र मुक्कड़, कुलदीप समेत छात्र मौजूद रहे।
3/related/default