कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजमार्ग स्थित श्री सैन मंदिर में मंगलवार को श्री सैन मंदिर विकास प्रबंधक एवं समाज उत्थान (रजि.) समिति की बैठक रामकुमार सैन खड़ब की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सैन जयंती अध्यक्ष नानक चंद सैन ने बताया कि सैन मंदिर (रजि.) समिति के तत्वाधान में बारबर यूनियन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें राधेश्याम सैन फतेहपुरा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण सैन जैनपुरबास को संरक्षक, सतीश सैन पवाना को सलाहकार, मनोज सैन मल्लाला को उपाध्यक्ष, संजय सैन खेडक़ी को कोषाध्यक्ष, वेदप्रकाश सैन को सचिव, मुकेश सैन को उपसचिव नियुक्त किया गया। इस दौरान नेतराम सैन रामपुरा, मनोज सैन, बुधराम सैन, गोविंद राम सैन, नंदकिशोर, विक्रम सैन पवाना, राकेश सैन खडब, लहरी सैन मोलाहेड़ा, भीम सैन पवाना, भामाशाह रणसिंह सैन पूतली, सजीव सैन मल्लाला, कैलाश सैन, मुंशीराम, नरेंद्र सैन, बनवारी लाल सैन, भम्भुराम सैन, ओमप्रकाश सैन, सुरेश सैन समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default