चैनपुरा प्रधानाचार्य व वरिष्ठ अध्यापक को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई : ग्राम पंचायत चैनपुरा के ग्रामीणों व एसडीएमसी सदस्यों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा की प्रधानाचार्य मीनाक्षी गुनावत को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग का मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन सौंपा है। सरपंच मदन लाल मीणा, एडवोकेट रमेश कुमार शर्मा, हनुमान महाराजपुरा, हेमराज शर्मा, वार्ड पंच विष्णु शर्मा, रामस्वरूप गुर्जर, केदार गुर्जर, एसडीएमसी सदस्य फजल खान, ओमप्रकाश बैरवा व चेतन जागा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य मीनाक्षी गुनावत व वरिष्ठ अध्यापक पूरणमल नावरिया द्वारा वित्तीय अनियमितता, छात्र-छात्राओं, एसडीएमसी सदस्य व ग्रामीण विरोधी कार्यशैली विधायक प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार अधीनस्थ कार्मिकों को डराने, महिला अधिकारों की धमकियां व अनुसूचित जाति, जनजाति संवर्ग संबंधी कार्यवाही की धमकी एवं राजकीय राशि का अनुचित उपयोग करते है, जिसको लेकर दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाने सहित 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, प्रतिपक्ष नेता, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, संयुक्त निदेशक, डीजीपी, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!