निवाई : वन विभाग के गश्ती दल ने अवैध चेजा पत्थर से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी धारीलाल बैरवा ने बताया कि उप वन संरक्षक मारिया ए शाहीन के निर्देशन में वानिकी कार्यों की रोकथाम वास्ते रात्रि गश्त के दौरान निवाई पहाड़ के पीछे अवैध चेजा पत्थर से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर सुरक्षा के लिए संजय वन कार्यालय परिसर में खड़ा करवा दिया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक वनपाल मोहन लाल मीणा, वनरक्षक कमलेश मीणा व राजेश कुमार नायक मौजूद थे।
3/related/default