निवाई : निवाई थाने के विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई 5 वारन्टी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामजीलाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी व डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा के निर्देशन में स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए निवाई पीपलू की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटी कालूराम पुत्र नानकराम कीर निवासी निवाई, हनुमान पुत्र रामदयाल जाट निवासी किवाडा, शंकर लाल पुत्र भागीरथ बैरवा निवासी दहलोद की ढाणी तन गोपालपुरा, रामधन पुत्र देवकरण गुर्जर निवासी पीपली की ढाणी जगतपुरा व धर्मा पुत्र रतन लाल गुर्जर निवासी थली बासडा को गिरफ्तार किया है।
3/related/default