निवाई : ब्लॉक के किसानों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर सौम्या झा से बिन्दुवार चर्चा करके मागों को ज्ञापन सौंपा है, जिस पर जिला कलेक्टर ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया कि विभिन्न मांगों के लिए लगातार प्रयास करने के उपरांत भी अधिकारी गम्भीरता पूर्वक जांच नहीं करते हैं एवं उच्चाधिकारियों को भी अवगत नहीं करवाते हैं। इस दौरान सरसों सत्याग्रह के माध्यम से टोंक जिले के किसानों को सरसों के 6 हजार रूपए क्विंटल से अधिक दाम मिले, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की तत्काल खरीद आरम्भ करें, खरीद 40 प्रति क्विंटल करें, जिसके लिए राजफैड को प्रस्ताव भेजें, न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटी कानून बनाया जाए, कर्मचारियों द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने, प्लैटफॉर्म पर स्थाई अतिक्रमणों को हटवाने, मजदूरी दर वृद्धि किसान के पक्ष में लागू करने की मांग की गई। इस दौरान लोकसभा प्रभारी भरतराज मीना, जिलाध्यक्ष गोपीलाल जाट, संयोजक रामेश्वर चौधरी, उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल, राजेश गुर्जर, महामंत्री हरिशंकर धाकड़, प्रचार मंत्री राधेश्याम गोहरपुरा, टोंक तहसील अध्यक्ष सीताराम मीना व तहसील उपाध्यक्ष हीरालाल चौधरी मौजूद रहें।
3/related/default