निवाई : टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में टीबी रोगियों को सीएमएचओ डॉ.शैलेन्द्र सिंह चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.हिमांशु मित्तल व बीसीएमओ निवाई डॉ.पवन हाथीवाल की देखरेख में निक्षय पोषण किट वितरित किए गए। सीएमएचओ डॉ.शैलेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि यदि टीबी रोगी उपचार को लेकर गंभीर रहे और संतुलित आहार ले तो पूरी तरह से स्वस्थ हो सकता है। उन्होंने टीबी रोगियों के लिए सहायक वातावरण की आवश्यकता पर बल देते हुए आमजन से इस बीमारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को त्यागने का भी आग्रह किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.हिमांशु मित्तल ने बताया कि टीबी रोगियों को निक्षय मित्रों द्वारा निक्षय पोषण किट वितरण एक सराहनीय पहल है। ग्राम पंचायत लुहारा में एएनएम अनसम्मा व अनुभव निराला, नटवाडा में रेशम व ममता नारोलिया व बड़ागांव में एएनएम रसना चौधरी व संतरा जैन द्वारा टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित किए गए। ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजर विष्णुकांत खंगार ने आमजन को टीबी रोग से बचाव व उपचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहल टीबी रोगियों के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्वस्थ समाज, समृद्ध राष्ट्र की भावना के साथ किया गया यह कार्य रोगियों को न केवल पोषण बल्कि आत्मबल भी प्रदान करेगा।
3/related/default