निवाई (लाल चंद सैनी): क्षेत्र के नोहटा गांव के पहाड़ के पीछे अवैध खनन परवान पर है। जानकारी के अनुसार करीब पांच जेसीबी मशीनों से दिन-रात अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन के कार्य में डंपर, जेसीबी, ट्रैक्टरों का उपयोग किया जा रहा है। खनन माफिया की टीम वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को धत्ता बता रही है। जानकारी के अनुसार खनन माफिया की रैकी करने वाले लोग खनन क्षेत्र से दो-तीन किलोमीटर पहले ही तैनात रहते हैं। वन विभाग के गश्ती दल के जाने की सूचना खनन माफियाओ को पहले ही दे दी जाती है। खनन माफियाओं की टीम में इतने लोग रहते हैं कि एक कर्मचारी द्वारा माफियाओं पर कार्रवाई करना संभव नहीं है। विभाग की टीम के जाने के दौरान माफियाओं को रैकी करने वाले पहले ही सूचना कर देते हैं, जिससे खनन माफिया अपने-अपने वाहन को लेकर वहां से निकल जाते हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन क्षेत्र के मुताबिक स्टाफ नहीं है, क्षेत्र के अनुसार स्टाफ की स्वीकृति बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा हरसंभव अवैध खनन रोकने का प्रयास किया जाता है लेकिन क्षेत्र में अवैध खनन ही अत्यधिक मात्रा में हो रहा है, पर्याप्त स्टाफ एवं साधन नहीं होने के कारण अवैध खनन माफियाओं पर उचित कार्रवाई नहीं हो पाती है। रैंजर धारी लाल का कहना है कि विभाग की टीम द्वारा गश्त के माध्यम से प्रतिदिन अवैध खनन रोकने का हर संभव प्रयास किया जाता है। इस दौरान कुछ माफिया टीम को देखकर भाग जाते हैं, जो वहां पकड़ में आता है, उसकी रेंज में लाकर कानूनी कार्रवाई की जाती है।
3/related/default