पुष्कर/अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह खरेखड़ी रोड स्थित फीडर में अज्ञात लोगों ने बोरी में सात बंदरों को कैद कर फेंक दिया।
बताया जाता है कि इस दौरान वहां पर मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिस मित्र के देवीलाल की नजर पड़ी, जो प्रतिदिन की भाँति मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। अचानक हरियाणा नम्बर की वैन में सवार कुछ लोग वहाँ से निकले, कुछ देर रूककर वहाँ बोरी को फेंक दी तुरंत मौक़े मौके से फरार हो गए। पुलिस मित्र के प्रत्यक्षदर्शी देवीलाल ने देखकर तत्काल सूचना अपने सहयोगी पुलिस मित्र के अमित भट्ट टीम को दी, जो मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात बंदरों को बाहर निकाला गया। भट्ट ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मौक़े पर पुष्कर पुलिस को भी बुलाया गया ।