कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुये एक अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार किया है। एसपी राजन दुष्यन्त ने विगत 19 फरवरी को कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन दहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। जिस पर एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक व थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने कड़ी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये तकनीकी सहायता एवं गुप्त रुप से आसूचना संकलन कर सीसीटीवी फुटेजों का गहनता से अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार किया। उक्त वारदात में घायल हुये युवक गोपीराम की ईलाज के दौरान एसएसमएस अस्पताल जयपुर में मृत्यू हो गई। विगत 24 फरवरी को परिवादी दयाराम (35) पुत्र लीलाराम गुर्जर निवासी पनियाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 फरवरी को करीब 02 बजे पनियाला से कोटपूतली अपनी निजी गाड़ी से आ रहे थे। जैसे ही राजमार्ग पर खटाणा मार्केट पहुंचा तो वहां पर ट्रेलर व स्कार्पियो के बीचे में झगड़ा हो रहा था। प्रार्थी व प्रार्थी का भाई गोपीराम पुत्र लीलाराम अपनी निजी गाड़ी से उतरकर दोनों चालकों का बीच बचाव करने लग गये। इतने में स्कार्पियो में सवार व्यक्ति ने गोपीराम को जान से मारने की नियत से चाकू से वार कर घायल कर दिया। प्रार्थी गोपीराम को बीडीएम हॉस्पिटल ले गया। जहाँ उसकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। इस पर अभियोग संख्या 117/25 धारा 115 (2), 126 (2),109 (1) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शरु किया गया। घायल हुये युवक गोपीराम की ईलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल जयपुर में मृत्यू हो गई। जिस पर प्रकरण में धारा 118 (1),103 (1) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया जाकर अभियुक्त की गहनता से तलाश पतारसी करते हुये अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। जिससे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
3/related/default