नागरिक विकास परिषद की सेवाओ का हुआ विस्तार

AYUSH ANTIMA
By -
0



श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर : सेवा का अर्थ है दूसरों को ईश्वर का अंश मानते हुए उनकी भलाई के लिए कार्य करना। हादसों में पीड़ित मानवता को बिना किसी जाति, धर्म, वर्ग, भाषा भेद के सेवा करना आत्मसंतोष देता है। ये प्रेरणा श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय के न्यायाधीश हर्ष कुमार ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओ को दी। वे नागरिक विकास परिषद भवन में पांच बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर व पांच एयरबैड की सेवा के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। हर्ष कुमार ने कहा कि सेवा कार्य करने वाले सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरूक होकर समाज की कुरीतियों को खिलाफ चेतना प्रसार पर भी ध्यान देवें। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थाध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बताया कि संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से दानदाता राजेश कुमार पुत्र  नोरतमल चोरड़िया द्वारा पांच बड़े ऑक्सिजन सिलेंडर और सोहन लाल सेठिया द्वारा पांच एयरबैड नागरिकों की सेवा के लिए समर्पित किए गए है। स्वामी ने बताया कि परिषद द्वारा ऑक्सीजन मशीनें, ऑक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस, शव वाहन, शव फ्रीजर, सर्जीकल बैड, व्हील चैयर सहित विभिन्न चिकित्सा उपयोगी मशीनें क्षेत्रवासियों की सेवार्थ संचालित की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि तुलसीराम चौरड़िया ने सदैव संस्था के चिकित्सकीय सेवाओं में योगदान देने के लिए तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान विशिष्ट अतिथि कमल सिंघी ने संस्था के संचालन समिति में जुड़ने की स्वीकृति दी। आभार ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने किया। पत्रकार विशाल स्वामी ने बताया कि मंचासीन अतिथियों का समिति सदस्य सुरेश कुमार भादानी, कुंभाराम घिंटाला, एडवोकेट रणवीर सिंह खीची, बजरंग लाल सेवग, मनोज कुमार गुसाईं, केएल जैन, विजयराज सेवग, सत्यनारायण स्वामी, बजरंग लाल भामूं, कमल सोमाणी ने स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर अनिल धायल, भावेश तातेड़, बजरंग डाकलिया, गोविंद राम सिंघी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का शानदार संचालन वरिष्ठ पत्रकार विभिन्न संस्थाओं में सक्रियता से सेवा देने वाले विशाल स्वामी ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!