कोटपूतली : प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मन्दिर कोटपूतली द्वारा संचालित बसन्त प्रभु आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सरस्वती बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, रामरिछपाल मोरीजावाला आदर्श मन्दिर कोटपूतली द्वारा रविवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में नई शिक्षा नीति आधारित शिशु वाटिका (प्री प्राईमरी) कक्षाओं की शिक्षण पद्धितियों चित्र पुस्तकालय, कार्यशाला, कला शाला, चिडिय़ा घर जैसी 12 शिक्षण पद्धतियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मेले में बालकों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का लुत्फ उठाया। इस दौरान स्टॉफ सदस्य एवं विधार्थी मौजूद रहे।
3/related/default