विधार्थियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाना प्राथमिकता: पटेल

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम दांतिल स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं खेल दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल ने विद्यालय के नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष और कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया एवं एक बड़ा हॉल तथा अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर पटेल ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय के रिक्त पदों को जल्द ही भरा जायेगा। पटेल ने विद्यालय के प्रति ग्रामीणों और भामाशाहों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुये कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बन रहा है। यही एक सशक्त समाज की पहचान होती है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रगति और भविष्य की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। प्रधानाचार्य डॉ.अजय कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षकों, ग्रामीणों व छात्रों ने विधायक पटेल का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान महंत अरुणपुरी महाराज, भाजपा नेता जयराम गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सांखला, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, शिक्षाविद् महावीर बडगुर्जर, देवीसहाय सैनी, डूंगाराम कुम्हार, सुबेदार रघुवीर सिंह, करण सिंह, खैरातीलाल सैनी, प्रहलाद सैनी, दिलीप सिंह, गुरदयाल सिंह, नत्थू सिंह तंवर, मालाराम गुर्जर, गोदराज शर्मा, दाताराम गुर्जर, एसीबीईओ सुरेश कसाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शेखावत व रामस्वरूप समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!