आईआरएस अधिकारी सुनीता बैंसला का कोटपूतली में जगह-जगह स्वागत

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के अगुवा नेता रहे, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुत्री आईआरएस अधिकारी सुनीता बैंसला का कोटपूतली आगमन पर गुर्जर समाज के पंच पटेलों व महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि सुनीता बैंसला भारत सरकार में आयकर विभाग के महानिदेशक पद से सेवानिवृत हुई है। जिनका दिल्ली से जयपुर जाते वक्त ग्राम मोरदा, पनियाला मोड़, गोनेड़ा, केशवाना गुर्जर आदि में ग्रामीणों ने स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर उन्होंने कर्नल बैंसला के विचारों व जीवन मूल्यों की पुस्तक भी ग्रामीणों को भेंट की। सुनीता बैंसला ने कहा कि कर्नल साहब ने केवल गुर्जर समाज या एमबीसी वर्ग ही नहीं, बल्कि किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित व आदिवासी वर्गो को जीवन में आगे बढकऱ कार्य करने की प्रेरणा दी है, हमें उनके विचारों को आत्मसात कर जन-जन में आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें शॉल भी ओढ़ाया। इस दौरान पूर्व उप प्रधान रामेश्वर रावत, रामशरण सरपंच, जिला पार्षद मंजू रावत, बसंत भरगड़, चरणजीत खटाना, राजेश सरपंच, इन्द्राज कसाना, हंसराज रावत, अशोक रावत, रामप्रताप रावत, सांवतराम रावत, सरपंच एड. देवेन्द्र गुर्जर, राजपाल डोई, हेमराज ठेकेदार, जयसिंह दौराता, हनुमान मुकदम, भागीरथ जांगल, हरदान गुर्जर, राकेश रावत, दिनेश रावत समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!