निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस साप्ताहिक उत्सव को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपकराज जैन द्वारा छात्रों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही प्राचार्य जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च 1949 को राजस्थान का उद्घाटन किया गया था तब से ही राजस्थान दिवस मनाया जा रहा है। कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पानमल पहाडिय़ा ने बताया कि हम सभी को राजस्थान की विरासतों और विकास की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास में निरंतर योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं दोनों महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य और मंत्रालय कर्मचारी उपस्थित रहे।
3/related/default