निवाई (लालचंद सैनी): पुलिस ने साईबर ठगी के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 84 हजार 999 रूपए का परिवादी के खाते मे रिफण्ड करवा दिया और 86 हजार 597 रूपए का होल्ड करवा दिया। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा कु. कशिश गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया था कि उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक साडी पसंद की और ऑनलाईन आर्डर हेतु वाटसएप पर भेजे गए एक लिंक को ऑपन किया। ऑपन करते ही खाते से साईबर ठग ने 86 हजार 597 रूपए की राशि निकाल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम एक्सपर्ट कानि.चेतन कुमार ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अमेजॉन पे पर राशि को होल्ड करवा दिया। इसके बाद परिवादी के खाते में 84 हजार 999 रूपए रिफंड करवा दिए। थानाधिकारी बैरवा ने बताया कि इसी प्रकार कु.मुनमुन खंगारोत ने 23 मार्च को मामला दर्ज करवाया था कि पंंजाब स्टेट डियर होली बंपर 2025 की लॉटरी विजेता बताकर उससे 4 हजार 500 रूपए की रजिस्ट्रेशन फीस व 18 हजार 600 रूपए टीडीएस के रूप में साईबर फ्रॉड करते अपने खाते में डलवा लिए। साईबर अपराधी ने 25 हजार 200 रूपए की और मांग की। इस पर परिवादिया को ठगी का शक होने पर उसने पैसे नहीं डाले और पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए साईबर एक्सपर्ट कानि चेतन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुनमुन से की गई ठगी की राशि 23 हजार 100 रूपए होल्ड करवा दिए।
पुलिस ने साईबर ठगी के 84 हजार 999 रूपए का परिवादी के खाते मे करवाए रिफण्ड 86 हजार 597 रूपए का करवाया होल्ड
By -
March 28, 2025
0
Tags: