कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): गौ सेवार्थ सुंदरकांड व संकीर्तन समिति द्वारा रविवार, 30 मार्च को हिंदू नववर्ष व प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक दिवस भव्य संकीर्तन व फागोत्सव के साथ मनाया जायेगा। समिति के संयोजक जितेन्द्र जोशी ने बताया कि इसी दिन भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक व ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना हुई थी। नवरात्रि स्थापना के उपलक्ष्य में समिति के तत्वाधान में कस्बे के श्री राधा गोविंद संतोषी माता मंदिर मौहल्ला सराय प्रांगण में हिन्दू नववर्ष धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिसमें मंदिर प्रांगण में विशेष सजावट कर समिति द्वारा भव्य संकीर्तन व फागोत्सव मनाकर प्रभु को रिझाया जायेगा। जिसमें ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेली जायेगी। इस अवसर पर समिति व स्थानीय कलाकारों द्वारा मंदिर प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। वही बताया कि कार्यक्रम सायं 07 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सीताराम अग्रवाल, रमेश सवाईका, विश्वनाथ सोनी, मनोज अग्रवाल, दिनेश शर्मा, विनोद जोशी, जितेन्द्र जोशी, गिरीश गुप्ता, अभिषेक चतुर्वेदी, प्रदीप अग्रवाल, रजनीश गोयल, करण सवाईका, कमल शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default