कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): गौ सेवकों ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सनातन धर्म की सबसे पवित्र जगह गौशाला में दुर्गंध व बदबू आती हैं के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित श्री जयसिंह गौशाला में शुक्रवार को हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। समाजसेवी रतन लाल शर्मा ने कहा कि गौ सेवा से बढकऱ कोई धर्म नहीं है। भगवान श्री कृष्ण सबसे पहले दिन की शुरुआत गौशाला व गौ सेवा से करते थे। भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि माता, पिता, गुरु, संतों, गाय की सेवा करने वाले को कभी कष्ट नहीं होता है, सनातन धर्म व गाय हमारे प्राण है। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष सुरेश पायोनियर, महामंत्री नन्दलाल जोशी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बालास्या, पूर्व अध्यक्ष नृसिंह दास अग्रवाल, समाजसेवी मुनेश कुमार सैनी, सरदाराराम समेत अन्य गौ सेवक मौजूद रहे।
3/related/default