जिला कोटपूतली के मामलों में बाहरी जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप बर्दाश्त से बाहर: तंवर

AYUSH ANTIMA
By -
0



कोटपूतली ): नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ के जिला मुख्यालय कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं इसके समकक्ष न्यायालय खुलवाये जाने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में अधिवक्ताओं द्वारा शुरू की गई पेन डाउन हड़ताल व धरना प्रदर्शन स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में गुरूवार को लगातार 23वें दिन भी बदस्तुर जारी रही। वहीं विगत 13 दिनों से अधिवक्ताओं की क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल गुरूवार को भी जारी रही। इस दौरान संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में रमाकांत शर्मा, अमर सिंह चौधरी, इस्माईल खान, अमरसिंह यादव, हरिश कौशिक आदि अधिवक्ताओं ने क्रमिक अनशन किया। विगत 23 दिनों से जारी हड़ताल के कारण यहाँ के विभिन्न न्यायालयों में 15 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई लम्बित हो चुकी है। पक्षकार न्यायालयों से बैरंग वापस लौट रहे है, साथ ही विभिन्न कार्य भी ठप पड़े है। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन भी किया। इस दौरान बसपा के जिला प्रभारी दीपचंद आर्य व दीवानचंद जोधा एवं सरूण्ड सरपंच ज्योति कंवर ने कोटपूतली में डीजे कोर्ट की मांग को अपना समर्थन देते हुये पत्र सौंपा। वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं ने मुण्डावर विधायक ललित यादव द्वारा विधानसभा में बहरोड़ में डीजे कोर्ट खोलने को लेकर उठाई गई अनुदान मांग की कड़े शब्दों में निंदा की। वकीलों ने कहा कि जिले के बाहर के जनप्रतिनिधि बौखला चुके है। उनका जिला कोटपूतली के मामलों में दखल देना कतई स्वीकार नहीं है। संघ के अध्यक्ष एड. उदयसिंह तंवर ने कहा कि मुण्डावर विधायक ललित यादव अपनी विधानसभा को देखे, जबरदस्ती कोटपूतली जिले में अपना हस्तक्षेप ना करें। इसे किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान अध्यक्ष उदयसिंह तंवर, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रवक्ता मुकेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता रीछपाल सिंह चौधरी व अशोक सैनी, जितेन्द्र रावत, दयाराम खटाना, राजेन्द्र रहीसा, चेतराम रावत, हजारी लाल यादव, राजेन्द्र चौधरी, सागरमल शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, नवीन जैफ, अरविन्द गुर्जर, राजाराम रावत, सूर्यकांत मोदी, ओमप्रकाश सैनी, विकास मीणा, विजय सैनी, सुदेश मीणा, पीके जोशी, हरिश चंद चतुर्वेदी, मधुसुदन अग्रवाल, बजरंग लाल शर्मा, रामजीवन भाटिया, पुरूषोत्तम बिदाणी, ओमप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अमर सिंह पूनियां, कमल प्रसाद शर्मा, अनिल गौड़, नीशू सैनी, सुरेश चंद गुर्जर, रमेश चंद वर्मा, बदलूराम जाट, शिवकुमार शर्मा, रूपेश सेहरा, गोविन्द रावत, हितेश यादव, विकास यादव, योगेश सैनी, अंकित स्वामी, सुशील यादव, दिनेश अग्रवाल, पुष्कर शर्मा, बिलाल अहमद, प्रदीप आर्य, रवि शर्मा, समर यादव, राकेश बडक़ोदिया, रणजीत मीणा, रविन्द्र यादव, भोजराज यादव, अशोक रहीसा, मनोज पण्डित, अविनाश तिवाड़ी, प्रभा अग्रवाल, के के शर्मा, विवेक सिंह तंवर, दिलीप शर्मा, अवतार गुर्जर, रजनीश शर्मा, ज्योति शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, घनश्याम स्वामी, सुरेश बबेरवाल, अनिल मीणा, लालचन्द यादव, अशोक यादव, अभिषेक अग्रवाल, बी एस टेलर, पुरूषोत्तम बिदाणी, विजय कुमार शर्मा, पंकज शर्मा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, इन्द्र बावता, योगेश सैनी, राजकुमार मण्डोवरा, अभिलाष मीणा, अमित शर्मा, अंजू राठौड़, भोलाराम गुर्जर, विवेक त्यागी, कैलाश गुर्जर, मनीष मुक्कड़,  देवराज नारनौलिया, सी.पी. सैनी, सतीश सैनी, रवि शर्मा, मुकेश गुर्जर, महावीर गुर्जर, सुबेसिंह यादव, राजकमल बसीठा, महेश यादव, बहादुर मीणा, अजीत, अरविन्द गुर्जर, गजराज सिंह यादव, राहुल बंसल, किशन यादव, भूपेश वर्मा, मुकेश शर्मा, रवि चौहान, रेखा चतुर्वेदी, प्रदीप आर्य, बदलूराम चौधरी, सुभाष मीणा, अजय कुमार रोहिला, हुकुम सिंह गुर्जर, अनिल आर्य, राजेश सैनी, अनूप शर्मा, अशोक गुप्ता, के के गुर्जर, जनेन्द्र भारद्वाज, चतुर्भुज भारद्वाज, पंकज आर्य, रूपेश सेहरा, अजय कुमार, मनोज कुमार खाण्डा, विश्वेन्द्र सिंह श्ेाखावत, प्रेमचंद गुर्जर, सुभाष गुर्जर समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!