कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम पंचायत बसई निवासी डॉ.संदीप चौधरी पुत्र कालूराम जाट का पीजी के लिये जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर में चयन हुआ है। डॉ.चौधरी जनरल सर्जरी विभाग में पीजी करेंगे। वर्तमान में इनकी ड्यूटी बांसवाड़ा जिले की छोटी सेरवा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर है। उल्लेखनीय है कि इनका वर्ष 2021 में ही राजस्थान सरकार में चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हुआ था। इनके छोटे भाई डॉ. मनोज चौधरी भी सशञ सीमा बल में असिस्टेंट कमान्डेंट (चिकित्सा) प्रभारी पद पर तैनात है।
3/related/default