कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज की तीनों एन.एस.एस. ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस गुरूवार को स्वच्छता संगोष्ठी व रैली का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री व मेघवाल विकास समिति के जिलाध्यक्ष एड.सुबेसिंह मोरोडिय़ा ने कहा कि स्वच्छ तन मन से ही व्यक्तित्व व राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ विचारों को आत्मसात कर व्यक्ति बड़ी से बड़ी सफलता को प्राप्त कर सकता है। अध्यक्षता करते हुये उपप्रधान प्रतिनिधि एड.राजेंद्र रहीसा ने कहा कि एक सभ्य व संस्कारित समाज की स्थापना हेतु विद्यार्थियों को मानसिक स्तर पर स्वच्छ होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ विचारों के साथ ही बहुत से देश ने सफलता प्राप्त की है। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद सैनी ने किया। अतिथियों ने स्वयंसेवकों की स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर श्याम नगर स्थित बालाजी मंदिर के लिये रवाना किया। रैली में स्वयंसेवकों ने बालाजी मंदिर की साफ सफाई की। इस दौरान नीरू सैनी, एस.के. शर्मा, संतोष सैनी, सुरेश कुमार रिवालिया, राधेश्याम मोरवाल, भारत सैनी, अशोक कुमार, केदारनाथ, सचिन समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे।
3/related/default