अलवर ): कायस्थ सभा अलवर के तत्वावधान में शहर के स्थानीय बस स्टैंड के समीप स्थित चित्रगुप्त छात्रावास में फागोत्सव मनाया गया। समाज के अतुल सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष अविनाश माथुर ने भगवान चित्रगुप्त की आरती कर किया। उसके बाद समाज के चित्रांश बंधुओं ने फूलों और गुलाल से होली मनाई। कार्यक्रम में होली का धमाल हुआ, जिसमें होली नृत्य और गीत का कार्यक्रम भी रखा गया। होली मिलन समारोह में समाज की अंबे सक्सेना, श्रेष्ठा, रीति सहित समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन समाज की संयुक्त सचिव नेहा सक्सैना ने किया।
गौरतलब है कि होली मिलन समारोह के विभिन्न कार्यक्रम शहर में आयोजित किये जा रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि लगभग सभी कार्यक्रमों में सभी समाजों के द्वारा जल को बचाकर पानी से होली खेलने की बजाय फूलों और गुलाल से सूखी होली खेलने का संदेश दिया जा रहा है। यह एक अच्छा प्रयास है जल बचाने की दिशा में।