अलवर (मनीष अरोड़ा): लायंस क्लब अलवर मत्स्य की साधारण सभा के साथ होली मिलन समारोह एमजेएफ लायन डॉ.एस.सी.मित्तल के सिलीसेढ़ स्थित "खोज" फार्म हाउस अलवर में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ क्लब के सभी पदाधिकारियों ने भगवान् गणेश जी को पुष्प माला पहनाकर एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया, तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक लायन सरोज बंसल एवं लायन लक्ष्मी अग्रवाल ने चन्दन तिलक एवं पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया। लायन यामिनी गुप्ता द्वारा ध्वज वंदना एवं लायन प्रार्थना का पठन किया गया तथा विश्व शांति हेतु 1 मिनट का मौन रखा गया तथा राष्ट्रीय गान के बाद प्रेसिडेंट एम.जे.एफ.लायन डॉ.मंजू अग्रवाल द्वारा विधिवत मीटिंग शुरुआत की घोषणा की गयी। लायन डॉ.मंजू अग्रवाल ने सामान्य सभा को संबोधित करते हुए तीसरी केबिनेट मीटिंग में सदस्यों की तारीफ़ करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि रीजन कांफ्रेंस में उनके रीजन में आने वाले सभी क्लब्स के पदाधिकारीयो से सम्पर्क करके उनकी कार्य रिपोर्ट्स के आधार पर पुरूस्कार देने की बात कही। समारोह एम.जे.एफ.लायन डॉ.एस.सी.मित्तल के सिलीसेढ़ रोड स्थित "खोज" फार्म हाउस अलवर में किया गया, जहाँ मनोरंजक हाउजी गेम खेला गया। होली के मनोरंजक गानों एवं परोडी पर सभी क्लब सदस्यों ने जमकर ग्रुप डांस किया, वही एक दुसरे को चन्दन तिलक लगाकर होली की शुभकामनाये प्रेषित की।कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन रीजन-2 सांवरियाँ एम.जे.एफ.लायन गिरीश गुप्ता –लायन यामिनी गुप्ता, अध्यक्ष एम.जे.एफ.लायन डॉ.मंजू अग्रवाल–एम.जे.एफ.लायन डॉ.वी.के.अग्रवाल, सचिव लायन सुधा अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।